एचसीएल टेक 136 करोड़ रुपये में फिनर्जिक सॉल्यूशंस का अधिग्रहण करेगी

Ads

एचसीएल टेक 136 करोड़ रुपये में फिनर्जिक सॉल्यूशंस का अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 10:33 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 10:33 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) घरेलू सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक ने शुक्रवार को कहा कि वह सिंगापुर स्थित आईटी सेवा एवं परामर्श कंपनी फिनर्जिक सॉल्यूशंस का 1.9 करोड़ सिंगापुर डॉलर (लगभग 136 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी।

कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण वित्तीय सेवाओं, खासकर मुख्य बैंकिंग एवं संपत्ति प्रबंधन क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता बढ़ाने के रणनीतिक प्रयास से मेल खाता है।

एचसीएल टेक ने एक बयान में कहा कि अधिग्रहण समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और यह लेनदेन 30 अप्रैल, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि फिनर्जिक की विशेषज्ञ क्षमताओं के साथ एचसीएल टेक के पैमाने का मेल वित्तीय सेवाओं और संपत्ति प्रबंधन उद्योग में सेवा वितरण को और बेहतर बनाएगा।

बयान के मुताबिक, एचसीएल टेक के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी एचसीएल सिंगापुर पीटीई अधिग्रहण के तहत फिनर्जिक की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदेगी। इस सौदे का मूल्य 1.9 करोड़ सिंगापुर डॉलर रहेगा।

फिनर्जिक सॉल्यूशंस की उपस्थिति सिंगापुर, लक्जमबर्ग, स्विट्जरलैंड और भारत में है। वर्ष 2019 में स्थापित इस कंपनी ने 2024 में 1.26 करोड़ सिंगापुर डॉलर का राजस्व दर्ज किया था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण