एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 638 करोड़ रुपये पर
एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 638 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 638.5 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 541 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आमदनी 20.5 प्रतिशत बढ़कर 1,025.5 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 851.22 करोड़ रुपये रही थी।
परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 26.64 प्रतिशत बढ़कर 2,460 करोड़ रुपये हो गया और कुल आमदनी 28 प्रतिशत बढ़कर 4,060 करोड़ रुपये हो गई।
एचडीएफसी एएमसी देश के अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



