एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा जून तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 748 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा जून तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 748 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा जून तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 748 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 17, 2025 / 05:05 pm IST
Published Date: July 17, 2025 5:05 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 748 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में संपत्ति प्रबंधन कंपनी का शुद्ध लाभ 604 करोड़ रुपये रहा था।

एचडीएफसी एएमसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 की पहली तिमाही में उसकी परिचालन आय 25 प्रतिशत बढ़कर 968 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 775.2 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एएयूएम) 8.3 लाख करोड़ रुपये रहीं, जबकि एक साल पहले यह 6.71 लाख करोड़ रुपये थीं।

नतीजों के बाद, एचडीएफसी एएमसी का शेयर बीएसई पर 3.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52-सप्ताह के उच्चस्तर 5,547.50 रुपये पर पहुंच गया था। अंत में, कंपनी का शेयर 2.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,505.95 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में