एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 718.43 करोड़ रुपये
एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 718.43 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 718.43 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 576.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एचडीएफसी एएमसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय छह प्रतिशत बढ़कर 1,123.59 करोड़ रुपये हो गई, जो 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में 1,058.2 करोड़ रुपये थी।
एचडीएफसी एएमसी ने कहा कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए इसकी प्रबंधन के तहत औसत संपत्तियां (एएयूएम) बढ़कर 8.81 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान 7.58 लाख करोड़ रुपये थीं।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



