एचडीएफसी एएमसी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपये
एचडीएफसी एएमसी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एचडीएफसी एएमसी) का दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।
कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 369.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 23 प्रतिशत बढ़कर 814.17 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 663 करोड़ रुपये थी। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान इस परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 48 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (पांच रुपये अंकित मूल्य) का अंतिम लाभांश दिया।
कंपनी ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ माह की अवधि में 1,402 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 2,312.14 करोड़ रुपये रही है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



