एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 415 करोड़ रुपये

एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 415 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 21, 2023 / 03:11 PM IST,
    Updated On - July 21, 2023 / 03:11 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 415 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 361 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एचडीएफसी लाइफ की कुल प्रीमियम आय 16 प्रतिशत बढ़कर 11,673 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,050 करोड़ रुपये थी।

बीमा कंपनी का पूंजी/जोखिम अनुपात 200 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले जून तिमाही में 178 प्रतिशत था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 1.90 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिये कंपनी को कुल 408 करोड़ रुपये भुगतान करने होंगे। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम