एचडीएफसी लाइफ का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये

एचडीएफसी लाइफ का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 04:27 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 04:27 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 14.7 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 359 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 27,893 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2023 तिमाही में 21,426 करोड़ रुपये थी।

बीमा कंपनी की कुल प्रीमियम आय मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 20,488 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की चौथी तिमाही में 19,427 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर दो रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शुद्ध लाभ (पीएटी) 15 प्रतिशत बढ़कर 1,569 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 में 1,360 करोड़ रुपये था।

हालांकि मार्च, 2024 के अंत में ‘सॉल्वेंसी’ मार्जिन ( वह अतिरिक्त पूंजी, जिसे कंपनियों को संभावित दावा राशि के अलावा अपने पास रखनी चाहिए) घटकर 187 प्रतिशत हो गया, जो मार्च, 2023 के अंत में 203 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग रमण

रमण