हीरो मोटोकॉर्प का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये

हीरो मोटोकॉर्प का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 09:09 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 09:09 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प ने 1,064 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 12,218 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,483 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 16.91 लाख इकाई रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15.2 लाख इकाई थी।

दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) 2.0 की स्थापना के लिए 170 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि जीपीसी 2.0 में वाणिज्यिक परिचालन वित्त वर्ष 2027-28 के दौरान शुरू होने की उम्मीद है।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विवेक आनंद ने कहा, ‘‘जीएसटी व्यवस्था में हुए बदलाव ने भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को बुनियादी रूप से सरल बना दिया है और उपभोक्ताओं के विश्वास को स्पष्ट रूप से मजबूत किया है। उद्योग ने इस नीति सुधार के सीधे लाभ देखे हैं, जो बाजार के मजबूत प्रदर्शन में झलकते हैं।’’

भाषा योगेश अजय

अजय