हीरो मोटोकॉर्प का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये

हीरो मोटोकॉर्प का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 04:22 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 04:22 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 943 करोड़ रुपये रहा था।

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय सालाना आधार पर 9,794 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,244 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में मोटरसाइकिल तथा स्कूटर की 13.81 लाख इकाइयां बेचीं, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में बेची गई 13.92 लाख इकाइयों से थोड़ी सी कम है।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 4,376 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय भी बढ़कर 41,967 करोड़ रुपये हो गई।

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी निदेशक एवं कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम एस. कस्बेकर ने कहा, ‘‘ हमने इस वर्ष अबतक का सर्वाधिक राजस्व और लाभ हासिल किया है। इससे लगातार 24वें वर्ष बाजार के अगुवा के रूप में हमारी स्थिति मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 दोनों में हम शीर्ष पर रहे।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय