एचएफसीएल, क्वालकॉम ने 5जी स्मॉल सेल उत्पाद विकास के लिए हाथ मिलाया

एचएफसीएल, क्वालकॉम ने 5जी स्मॉल सेल उत्पाद विकास के लिए हाथ मिलाया

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 09:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) घरेलू दूरसंचार उपकरण विनिर्माता एचएफसीएल ने 5जी के ‘आउटडोर स्मॉल सेल’ उत्पादों के डिजाइन और विकास के लिए क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। घरेलू कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 5जी आउटडोर स्मॉल सेल उत्पादों में एचएफसीएल का निवेश 5जी नेटवर्क के तेजी से विस्तार, बेहतर 5जी उपयोगकर्ता अनुभव और 5जी स्पेक्ट्रम के अधिक कुशल उपयोग को सक्षम करेगा।

इसमें कहा गया है कि जैसा कि भारतीय दूरसंचार कंपनियों ने देश में 5जी नेटवर्क शुरू कर दिया है, उन्हें एक निर्बाध 5जी अनुभव के लिए अपने वृहद नेटवर्क के पूरक के रूप में आउटडोर स्मॉल सेल की जरूरत है।

क्वालकॉम इंडिया के उपाध्यक्ष और क्वालकॉम इंडिया एवं सार्क के अध्यक्ष राजन वगड़िया ने कहा, ‘‘जैसा कि 5जी भारत में मुख्यधारा बन गया है। सफल 5जी बुनियादी ढांचे और आईटी तथा स्मार्ट शहरों की क्षमता को साकार करने के लिए स्मॉल सेल महत्वपूर्ण होंगे। हमें नेटवर्क सघनता बढ़ाने, 5जी अपनाने में तेजी लाने और देश में अद्वितीय उपभोक्ता अनुभव प्रदान करने के लिए एचएफसीएल जैसे उद्योग के दिग्गजों के साथ मिलकर काम करने की खुशी है।’’

भाषा रिया अजय

अजय