एचएमईएल ने 2024-25 में 20 लाख टन की रिकॉर्ड पॉलिमर बिक्री दर्ज की

एचएमईएल ने 2024-25 में 20 लाख टन की रिकॉर्ड पॉलिमर बिक्री दर्ज की

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 12:13 PM IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) देश की प्रमुख तेल शोधन और पेट्रोरसायन कंपनी एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) ने मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 20 लाख टन पॉलिमर बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसकी पॉलिमर बिक्री उम्मीद से अधिक रही है और इसे उद्योग में उसकी स्थिति और मजबूत हुई है।

बयान में कहा गया, ‘‘यह उपलब्धि ग्राहकों की जरूरतों को समझने और विभिन्न पॉलिमर खंड में अनुप्रयोगों के लिए अनुरूप समाधान प्रदान करने के लिए एचएमईएल की अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है।’’

एचएमईएल ने तीन अरब डॉलर का खर्च कर अपनी पेट्रोरसायन क्षमता बड़ा विस्तार किया है। इससे कंपनी की पॉलिप्रॉपीलीन क्षमता बढ़कर 10 लाख टन सालाना की हो गई है। साथ ही कंपनी ने अपनी 12 लाख टन की पॉलीइथेलीन क्षमता जोड़ी है। वर्ष 2024-25 अग्रणी तकनीकों की विशेषता वाले नए संयंत्र के परिचालन का पहला पूर्ण वर्ष था।

एचएमईएल सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड, सिंगापुर (लक्ष्मी एन मित्तल समूह का हिस्सा) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। दोनों संयुक्त उद्यम साझेदारों के पास कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, शेष दो प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय वित्तीय संस्थानों के पास है।

इसके पास पंजाब के बठिंडा में एक एकीकृत रिफाइनरी-पेट्रोरसायन परिसर का स्वामित्व और परिचालन है। इसके अतिरिक्त, यह गुजरात से पंजाब तक 1,017 किलोमीटर लंबी कच्चे तेल की पाइपलाइन का भी परिचालन करती है।

एचएमईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रभ दास ने कहा कि यह उपलब्धि कंपनी की ग्राहकों की विशिष्ट जरूरतों को समझने और उन्हें पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

भाषा अजय अजय

अजय