How to withdraw cash without card
How to withdraw cash without card: क्या आपका भी खाता SBI बैंक में है और आपके पास एटीएम नहीं है या एटीएम की डेट एक्सपायर हो गया है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने YONO App को UPI से जोड़ा है। ऐसे में अब बिना क्रेडिट कार्ड के भी आसानी से एटीएम से कैश विड्रॉ किया जा सकता है। इस फीचर को इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) कहा जाता है। यह फीचर सभी एटीएम पर मौजूद है। बैंक ने कहा कि इस नए फीचर से एटीएम कार्ड के क्लोनिंग से हो रहे धोखाधड़ी को रोका जा सकता है। आइए जानते हैं कि आप बिना ATM Card के कैसे कैश निकाल पाएंगे..
ATM Card के बिना कैसे निकाले एटीएम से कैश