एचपीसीएल ने बांड के जरिये जुटाये 2,000 करोड़ रुपये

एचपीसीएल ने बांड के जरिये जुटाये 2,000 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 23, 2020 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वर्ष में पूंजी व्यय के वित्त पोषण के लिये बांड के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

शेयर बाजार को दी सूचना में एचपीसीएल ने कहा, ‘‘उसने विमोच्य, असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, कर योग्य 10-10 लाख प्रति डिबेंचर के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाया है। यह राशि निजी नियोजन आधार पर जुटायी गयी है। इसका उपयोग पूंजी व्यय के वित्त पोषण में किया जाएगा।’’

इस डिबेंचर पर ब्याज (कूपन रेट) 4.79 प्रतिशत सालाना है और यह 23 अक्टूबर 2023 को परिपक्व होगा।

इससे पहले, इसी सप्ताह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने निजी नियोजन आधार पर डिबेंचर जारी कर क्रमश: 2,000 करोड़ रुपये और 1,140 करोड़ रुपये जुटाये जाने की घोषणा की थी।

भाषा रमण सुमन

सुमन