हुंदै ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया

हुंदै ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 06:46 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पहचाने जाने वाले त्रिपाठी कंपनी की विश्वसनीयता, प्रामाणिकता और भारत के विविध दर्शकों के साथ गहरे जुड़ाव के मूल्यों को बखूबी दर्शाते हैं।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य भारत भर में अपने विविध ग्राहक आधार के साथ गहरे भावनात्मक संबंध बनाना है।”

त्रिपाठी ने कहा, “मैं इस साझेदारी को लेकर आशान्वित हूं, जहां हम एक साथ मिलकर, न केवल प्रौद्योगिकी के माध्यम से, बल्कि साझा कहानियों और मूल्यों के माध्यम से भी देश भर के लोगों से जुड़ सकेंगे।”

भाषा अनुराग रमण

रमण