हुंदै मोटर इंडिया ने सुनील मूलचंदानी को राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख किया नियुक्त

हुंदै मोटर इंडिया ने सुनील मूलचंदानी को राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख किया नियुक्त

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 11:17 AM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 11:17 AM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने सुनील मूलचंदानी को अपने ‘फंक्शन हेड’ (राष्ट्रीय बिक्री) नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मूलचंदानी इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (मध्य क्षेत्र) के रूप में कार्यरत थे। उन्हें मोटर वाहन और वाणिज्यिक क्षेत्रों में 24 वर्ष से अधिक का अनुभव है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति एचएमआईएल के अपने राष्ट्रीय बिक्री ढांचे को मजबूत करने और प्रमुख बाजारों में ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है।’’

मूलचंदानी ने 1999 में पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एससीएमएचआरडी) (पुणे) से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएम) की डिग्री हासिल की।

भाषा निहारिका

निहारिका