हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में बिक्री 69,894 इकाई रही

हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में बिक्री 69,894 इकाई रही

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 04:13 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल वाहन बिक्री अक्टूबर 2025 में 69,894 इकाई रही।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2025 की बिक्री में 53,792 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 16,102 इकाइयों का निर्यात शामिल है।

एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ”अक्टूबर 2025 दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों से प्रेरित महीना था। जीएसटी दरों में कटौती के सकारात्मक प्रभाव से बिक्री को और भी अधिक बढ़ावा मिला।”

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय