नई दिल्ली। हुंडई मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेट फेसलिस्ट को पेश किया है। नई फीचर के साथ कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी। इससे पहले ही इंडोनेशिया में हो रहे ऑटो शो- गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो Gaikindo Indonesia International Auto Show 2021 में इससे पर्दा उठ गया है।
यह भी पढ़ें: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अगले हफ्ते से कम हो सकते हैं सभी ब्रांडों के दाम, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश
क्रेटा फेसलिफ्ट में काफी बदलाव किए गए हैं। वहीं यह नए और शानदार लुक में आई नई नवेली क्रेटा पहले से भी ज्यादा आकर्षक हो गई है और पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई है। इसे देखकर आपको हुंडई की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson की याद आ जाएगी। नई क्रेटा Hyundai Tucson के डिजाइन से काफी इंस्पायर्ड है। बताया जा रहा है कि अगले साल इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू
क्रेटा का नया लुक
Hyundai Creta Facelift का फ्रंट एकदम नया है। इसमें रिडिजाइन्ड ग्रिल के साथ ही दोनों तरफ LED DRL लगे हैं। नई क्रेटा में डुअल बिम प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही नया फ्रंट बंपर दिया हुआ है। इसमें सिल्वर कलर का फॉक्स स्किड प्लेट लगा है।