सितंबर में हुंदै की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 59,913 इकाई पर

सितंबर में हुंदै की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 59,913 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री सितंबर महीने में 3.8 प्रतिशत बढ़कर 59,913 इकाई पर पहुंच गयी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने सितंबर 2019 में 57,705 वाहन बेचे थे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री सितंबर, 2019 की 40,705 इकाइयों की तुलना में 23.6 प्रतिशत बढ़कर 50,313 इकाइयों पर पहुंच गयी।

हालांकि, इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल सितंबर की 17 हजार इकाइयों की तुलना में 43.5 प्रतिशत घटकर 9,600 इकाइयों पर आ गया।

कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘बदलते कारोबारी माहौल में सालाना तथा मसिक आधार पर बिक्री में सुधार के स्पष्ट संकेत दिख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि त्योहारी सीजन में सकारात्मक ग्राहक भावनाओं के साथ बाजार में तेजी आएगी।

भाषा सुमन अजय

अजय