आईबीएम, तेलंगाना सरकार ने हाथ मिलाया, 30 हजार विद्यार्थियों को बनाएंगे उभरती प्रौद्योगिकी में कुशल

आईबीएम, तेलंगाना सरकार ने हाथ मिलाया, 30 हजार विद्यार्थियों को बनाएंगे उभरती प्रौद्योगिकी में कुशल

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

हैदराबाद, 14 दिसंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईबीएम और तेलंगाना सरकार नयी उभरती प्रौद्योगिकियों में राज्य के करीब 30,000 विद्यार्थियों को पेशेवर कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। इसके लिए दोनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक आईबीएम, तेलंगाना कौशल और ज्ञान अकादमी (टास्क) के साथ मिलकर काम करेगी और मुफ्त डिजिटल शिक्षा मंच ‘ओपन पी-टेक’ के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इसके तहत उभरती प्रौद्योगिकियों और पेशेवर विकास कौशल से जुड़े विशेष ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की पेशकश की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि अगले एक साल में इस पहल से इंजीनियरिंग, डिग्री और पॉलिटेक्निक के कुल 30,000 छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।

इसके अलावा आईबीएम और उसके प्रशिक्षण साझेदार कॉलेजों के शिक्षकों को भी इस मंच का उपयोग करने में सक्षम बनाएंगे। ताकि वे छात्रों को सही से यह कौशल प्रशिक्षण दे सकें।

आईबीएम के भारत एवं दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा कि तेलंगाना सरकार के साथ हमारी साझेदारी एक मील का पत्थर है। यह विद्यार्थियों को राज्य की स्कूली शिक्षा के साथ पेशेवर, नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी का कौशल भी प्रदान करेगी।

भाषा शरद अजय

अजय