खेत से उपभोक्ता तक कृषि उपज पहुंचाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी आईबोनो ने 15 करोड़ रुपये जुटाये

खेत से उपभोक्ता तक कृषि उपज पहुंचाने वाली स्टार्ट-अप कंपनी आईबोनो ने 15 करोड़ रुपये जुटाये

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) एग्री-टेक स्टार्टअप आईबोनो ने अपने विस्तार योजना और व्यापार वृद्धि के लिए निवेशकों से 20 लाख डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इसके संस्थापक विवेक राजकुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरु स्थित कंपनी गुणवत्ता वाली सब्जियों को खेत से खाने की मेज तक पहुंचाने वाली स्टार्टअप है। राजकुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने कोविड-19 आर्थिक संकट के बीच जापानी और स्विटजरलैंड के निवेशकों से 20 लाख डॉलर का एक और निवेश जुटाया है।’’

उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में स्थापना के बाद से कंपनी ने कुल 45 लाख डॉलर जुटाए हैं।

मांग-आपूर्ति के बीच तालमेल बिठाने वाली तकनीक की मदद से, आइबोनो तमिलनाडु में नीलगिरी और आसपास के गांवों के किसानों को बेहतर पैदावार के साथ, प्रीमियम सब्जियां और जड़ी-बूटियां उगाने में मदद करती है। यह न केवल उन्हें खेती में काम आने वाली जरूरी सामान की आपूर्ति करती है बल्कि इन किसानों को पुनर्खरीद (बाय-बैक) करने की गारंटी भी देती है।

कंपनी किसानों से कृषि उपज खरीदने के बाद, इसे बेंगलुरु शहर में खुदरा विक्रेताओं को बेचती है। राजकुमार ने कहा, ‘‘हमारे मंच पर 1,000 की संख्या में किसान हैं। हम लगभग 800 खुदरा विक्रेताओं को आपूर्ति कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर किसानों की संख्या दोगुना यानी 2,000 करने का लक्ष्य कर रही है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर