आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत लाभ 31.43 प्रतिशत बढ़कर 8006.99 करोड़ रुपये पर

आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत लाभ 31.43 प्रतिशत बढ़कर 8006.99 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 31.43 प्रतिशत बढ़कर 8,006.99 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि इस तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 37.14 प्रतिशत बढ़कर 7,557.84 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,510.95 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 31,088 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ उसका कुल खर्च भी 19,408 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 18,027 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान बैंक का फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान घटकर 1,644.52 करोड़ रुपये हो गया जो साल भर पहले 2,713.48 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि जून तिमाही के 1,143.82 करोड़ रुपये की तुलना में यह अधिक रहा।

भाषा प्रेम प्रेम मानसी

मानसी