दो वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में 6.03 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदेगा आईसीआईसीआई बैंक

दो वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में 6.03 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदेगा आईसीआईसीआई बैंक

दो वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में 6.03 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदेगा आईसीआईसीआई बैंक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: February 16, 2021 4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह 6.03 करोड़ रुपये में दो वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों ‘सिटीकैश और तिल्लैयाज एनालिटिकल सॉल्यूशंस’ में हिस्सेदारी खरीदेगा।

सिटीकैश बसों के परिचालन पर आधारित एक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो राज्य परिवहन निगमों को टिकट प्रणाली प्रौद्योगिकी प्रदान करती है।

तिल्लैयाज एनालिटिकल सॉल्यूशंस एक नव-बैंकिंग प्लेटफॉर्म बंघी का संचालन करती है, जो कॉरपोरेट्स और एमएसएमई को बैंकिंग समाधानों की सुविधा देता है तथा बैंकों को अपने ग्राहक संबंधों को गहन बनाने में मदद करता है।

 ⁠

बैंक द्वारा मंगलवार को किये गये दो अलग-अलग सौदों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक सिटीकैश में 5.93 प्रतिशत हिस्सेदारी 4.93 करोड़ रुपये में और तिल्लैयाज एनालिटिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में 9.65 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.1 करोड़ रुपये में खरीदेगा।

बैंक ने शेयर बाजारों को अलग से दी गयी जानकारियों में बताया कि दोनों सौदे मार्च 2021 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा सुमन रमण

रमण


लेखक के बारे में