आइकॉन फैसिलिटेटर्स का निर्गम 25 जून को, कीमत दायरा 85-91 रुपये प्रति शेयर

आइकॉन फैसिलिटेटर्स का निर्गम 25 जून को, कीमत दायरा 85-91 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) तकनीकी सुविधा प्रबंधन सेवा प्रदाता आइकॉन फैसिलिटेटर्स लिमिटेड ने शुक्रवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 85-91 रुपये प्रति शेयर घोषित किया।

कंपनी का एसएमई खंड में आने वाला निर्गम 25 जून को आवेदन के लिए खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 जून को एक दिन के लिए खुलेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आइकॉन फैसिलिटेटर्स की आईपीओ से 19.11 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 21 लाख इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है। इसे बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

विवरण पुस्तिका (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि में से 16 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और शेष सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करेगी।

वित्तीय मोर्चे पर, वित्त वर्ष 2024-25 में आइकॉन फैसिलिटेटर्स का परिचालन राजस्व 58.06 करोड़ रुपये रहा जबकि शुद्ध लाभ 4.47 करोड़ रुपये रहा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण