आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 343 करोड़ रुपये पर पहुंचा

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 343 करोड़ रुपये पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - April 30, 2022 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 343 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 128 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में उसकी कुल आय 5,384.88 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान तिमाही में उसकी आय 4,811.18 करोड़ रुपये रही थी।

आलोच्य तिमाही में बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 36 फीसदी बढ़कर 2,669 करोड़ रुपये हो गई जबकि शुल्क एवं अन्य आय 40 फीसदी उछलकर 841 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी वैद्यनाथन ने कहा, ‘चौथी तिमाही में हमारा प्रमुख परिचालन लाभ दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 836 करोड़ रुपये हो गया है। यह हमारे कारोबारी मॉडल की ताकत को दर्शाता है।’

भाषा

प्रेम

प्रेम