आईईएक्स का तिमाही का शुद्ध मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़कर 58 करोड़ रुपये

आईईएक्स का तिमाही का शुद्ध मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़कर 58 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (आईईएक्स) का तीसरी तिमाही का समेकित शुद्ध मुनाफा 40 प्रतिशत बढ़कर 58.14 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 41.69 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। शेयर बाजारों को बृहस्पतिवार को दी गयी सूचना के अनुसार कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पहले के 69.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 96.09 करोड़ रुपये हो गई।

बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में, कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर