आईजीएल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ा

आईजीएल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - June 25, 2021 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) देश की सबसे बड़ी सीएनजी वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार को बताया कि बिक्री में तेजी के सहारे जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में उसे 332.08 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ जो की वित्तीय वर्ष 2019-20 में 252.63 करोड़ रुपए था। यह लाभ प्रति शेयर क्रमश: 4.73 रुपए और 3.62 रुपए रहा।

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी ने कारोबार से कुल 1,700.52 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया जो जनवरी-मार्च 2020 में 1,697 करोड़ रुपए था।

कंपनी ने कहा, ‘2020-21 की चौथी तिमाही में कुल बिक्री 61.4 करोड़ घनमीट रही जो 2019-20 की इसी तिमाही में 56.7 करोड़ मानक घनमीटर थी। इस तरह बिक्री में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।’

हालांकि, कोविड-19 से जुड़े देशव्यापी लॉकडाउन के साथ परिवहन संबंधी रोक की वजह से पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत गिरकर 1,005 करोड़ रुपए रह गया।

आईजीएल के निदेशक मंडल ने वार्षिक आम सभा में विचार के लिए 180 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर