इमामी ने साबुन, हैंड वाश के विज्ञापनों के लिए आयुष्मान खुराना को किया अनुबंधित

इमामी ने साबुन, हैंड वाश के विज्ञापनों के लिए आयुष्मान खुराना को किया अनुबंधित

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) इमामी लिमिटेड ने कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपने नए पेश किए गए साबुन और हैंड-वाश के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में अनुबंधित किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘इमामी लिमिटेड ने 2021 में एक महत्वपूर्ण विज्ञापन सौदे के साथ शुरूआत की है और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को अपनी नयी पेशकश- बोरोप्लस साबुन और हैंड वाश के लिए ब्रांड एम्बेसेडर अनुबंधित किया है।’

इमामी लिमिटेड की निदेशक प्रीति ए सुरेका ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी की शुरुआत के साथ, व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूकता एक ऐसी चीज है जो आज काफी महत्वपूर्ण हो गई है।’

उन्होंने कहा, ‘हम आयुष्मान खुर्राना के साथ जुड़ने में खुशी महसूस करते हैं .. हमें विश्वास है कि उनका व्यक्तित्व बोरोप्लस का पूरक होगा, एक ऐसा ब्रांड को तवज्जों देगा जो विश्वास और समुचित देखभाल का पर्याय है। ”

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर