शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे गिरकर 73.94 प्रति डॉलर पर आ गया

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे गिरकर 73.94 प्रति डॉलर पर आ गया

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों की नरमी के कारण मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे गिरकर 73.94 प्रति डॉलर पर रहा।

सोमवार को रुपया 73.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

कारोबारियों ने कहा कि निवेशक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपनी स्थिति को नये सिरे से समायोजित कर रहे हैं। जोखिम भरे निवेश को कम किया जा रहा है। कुल मिलाकर धारणा सतर्क है।

शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 119.42 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

इस बीच कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत बढ़कर USD 41.03 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा सुमन

सुमन