यस बैंक को आयकर विभाग से 244 करोड़ रुपये का कर नोटिस

यस बैंक को आयकर विभाग से 244 करोड़ रुपये का कर नोटिस

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 04:47 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 04:47 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) यस बैंक ने कर निर्धारण वर्ष 2016-17 के लिए 244.20 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिलने की बुधवार को जानकारी दी।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पुनर्मूल्यांकन आदेश में पुनर्मूल्यांकन आय तथा उस पर कर की गणना के लिए निर्धारित आय के बजाय आयकर रिटर्न में बताई गई आय पर विचार किया गया।

इसमें कहा गया, इस संबंध में 15 अप्रैल, 2025 को क्षेत्राधिकार निर्धारण अधिकारी (जेएओ) ने नया आदेश पारित किया।

यस बैंक ने कहा, ‘‘उक्त सुधार आदेश के परिणामस्वरूप 244.20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर मांग उत्पन्न हुई है… बिना किसी ठोस वजह के इसकी काफी अधिक पुनर्गणना की गई है।’’

इसमें कहा गया, इस आदेश के विरुद्ध बैंक तत्काल आधार पर जेएओ के समक्ष सुधार आवेदन दायर करेगा क्योंकि मांग निराधार प्रतीत होती है। इसके अलावा बैंक अपील दायर करने सहित अन्य सभी उपलब्ध उपायों पर विचार करेगा।

भाषा निहारिका अजय

अजय