अप्रैल-अगस्त के बीच 1.14 लाख करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी

अप्रैल-अगस्त के बीच 1.14 लाख करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी

  •  
  • Publish Date - September 3, 2022 / 09:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) आयकर विभाग की तरफ से चालू वित्त वर्ष (2022-23) के पहले पांच महीनों में 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर रिफंड जारी किया गया है।

आईटी विभाग ने शनिवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2022 से 31 अगस्त, 2022 के बीच 1.97 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है।

इस रिफंड में 61,252 करोड़ रुपये व्यक्तिगत आयकर खंड के तहत जारी किए गए हैं जबकि 53,158 करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर का रिफंड है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम