भारत ने व्यापार समझौते के तहत न्यूजीलैंड को दुग्ध क्षेत्र में कोई शुल्क रियायत नहीं दी
भारत ने व्यापार समझौते के तहत न्यूजीलैंड को दुग्ध क्षेत्र में कोई शुल्क रियायत नहीं दी
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) भारत ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते के तहत न्यूजीलैंड को अपने दुग्ध क्षेत्र में आयात शुल्क में कोई रियायत नहीं दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दोनों पक्षों ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत संपन्न होने की सोमवार को घोषणा की।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ दुग्ध क्षेत्र हमारे लिए पूरी तरह से एक लक्ष्मण रेखा है। इस क्षेत्र में समझौते के तहत कोई शुल्क रियायत नहीं दी जाएगी।’’
भारत ने अपने सभी पिछले समझौतों में बड़ी मात्रा में दुग्ध आयात के लिए दरवाजा खोलने का हमेशा विरोध किया है।
दुग्ध क्षेत्र लंबे समय से वार्ता में सबसे संवेदनशील एवं राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है।
न्यूजीलैंड दुनिया के सबसे बड़े दुग्ध निर्यातकों में से एक है जबकि भारत लाखों छोटे दुग्ध किसानों का घर है जिनके लिए बाजार संरक्षण एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। हालांकि, व्यवहार में वर्तमान व्यापार बहुत कम है।
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत को न्यूजीलैंड के दुग्ध निर्यात का कुल मूल्य मात्र 10.7 लाख अमेरिकी डॉलर था। इसमें दूध व क्रीम (चार लाख अमेरिकी डॉलर), प्राकृतिक शहद (3.2 लाख अमेरिकी डॉलर), ‘मोजेरेला चीज’ (1.8 लाख अमेरिकी डॉलर), मक्खन (90 हजार अमेरिकी डॉलर) और ‘स्किम्ड मिल्क’ (80 हजार अमेरिकी डॉलर) शामिल हैं।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



