भारत-ईयू एफटीए के 2026 में लागू होने की संभावना: गोयल

Ads

भारत-ईयू एफटीए के 2026 में लागू होने की संभावना: गोयल

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 07:14 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 07:14 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि महत्वाकांक्षी भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वर्ष 2026 में लागू हो सकता है। उन्होंने इस ऐतिहासिक व्यापार समझौते की वार्ता संपन्न होने की घोषणा के कुछ घंटों बाद यह बात कही।

इससे पहले दिन में भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ (ईयू) ने इस समझौते के लिए बातचीत पूरी की, जिसे ‘अब तक का सबसे बड़ा समझौता’ बताया जा रहा है। इस समझौते के लागू होने के बाद भारत के 93 प्रतिशत निर्यात को यूरोपीय संघ में शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी, जबकि वहां से लग्जरी कारों और वाइन का आयात भारत में सस्ता हो जाएगा।

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग की प्रमुख की भारत की राजकीय यात्रा पर आयोजित एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए गोयल ने कहा, ”हर समझौता अपने आप में खास होता है और यह एक शानदार समझौता है। इसकी कानूनी बारीकियों की जांच बहुत तेजी से की जाएगी…। हमें उम्मीद है कि हम वर्ष 2026 के भीतर ही इस समझौते के लागू होने का जश्न मनाएंगे।”

गोयल ने कहा कि यह समझौता दो दशकों से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि यह समझौता दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- भारत और दूसरे सबसे बड़े आर्थिक समूह- ईयू में लगभग दो अरब लोगों का बाजार तैयार करेगा।

कुल मिलाकर, भारत और ईयू वैश्विक जीडीपी में 25 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय व्यापार (लगभग 33,000 अरब डॉलर) में एक-तिहाई (लगभग 11,000 अरब डॉलर) का योगदान देते हैं।

मंत्री ने आगे कहा कि यूरोपीय संघ और भारत ने संवेदनशील मुद्दों को अलग रखते हुए एक ”संतुलित, न्यायसंगत और निष्पक्ष” मुक्त व्यापार समझौता किया है, जो भारत और यूरोपीय संघ, दोनों के लिए फायदेमंद है।

गोयल ने कहा कि इससे निवेश के ढेरों अवसर खुलेंगे। यूरोपीय संघ भारत का 22वां एफटीए भागीदार बन गया है। एनडीए सरकार ने 2014 से अब तक मॉरीशस, यूएई, ब्रिटेन, ईएफटीए, ओमान और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापारिक समझौते किए हैं और न्यूजीलैंड के साथ व्यापार सौदे की घोषणा की है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण