नागपुर, 27 जनवरी (भाषा) मौजूदा रणजी चैंपियन विदर्भ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ यहां 29 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अहम मैच के लिए तेज गेंदबाज यश ठाकुर को टीम में शामिल किया है।
दो बार की चैंपियन विदर्भ की टीम एलीट ग्रुप ए की अंक तालिका में आंध्र और झारखंड के बाद तीसरे स्थान पर है। झारखंड (1.605) और विदर्भ (1.578) के नाम एक समान छह मैचों 25 अंक है लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने से झारखंड दूसरे स्थान पर है।
विदर्भ की टीम अपने घरेलू मैदान वीसीए स्टेडियम में उत्तर प्रदेश का सामना करेगी।
हर्ष दुबे टीम की कप्तानी करेंगे। टीम को पिछले सप्ताह आंध्र के हाथों आठ विकेट से हार के बाद बड़ा झटका लगा है। यह विदर्भ की 16 मैचों में पहली हार थी। टीम को पिछली शिकस्त 2023-24 के रणजी फाइनल में मिली थी। उसके बाद उसने 2024-25 की अजेय खिताबी अभियान के बाद की पहली बार हार झेला है।
अनुभवी अक्षय वाडकर कलाई की चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर है।
टीम: हर्ष दुबे (कप्तान), यश राठौड़ (उपकप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखाड़े, पार्थ रेखाडे, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडे, प्रफुल्ल हिंगे, यश कदम, शुभम कापसे, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), रोहित बिनकर (विकेटकीपर), गणेश भोसले, आदित्य ठाकरे, सत्यम भोयर, दानिश मालेवार, आर समर्थ, यश ठाकुर।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता