एफटीए को दिवाली तक पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं भारत-ब्रिटेन

एफटीए को दिवाली तक पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं भारत-ब्रिटेन

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

लंदन, 11 अगस्त (भाषा) भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को दीपावली तक पूरा करने के लिए गहन रूप से काम करना जारी रखेंगे। ब्रिटेन सरकार ने एक बयान में यह कहा है।

एफटीए वार्ता को लेकर बुधवार शाम जारी संयुक्त बयान में ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) ने कहा कि पांचवें दौर की बातचीत में 85 अलग-अलग सत्रों और 15 नीतिगत क्षेत्रों पर विस्तृत संधि के मसौदे पर चर्चा शामिल है।

बातचीत का यह दौर 29 जुलाई को संपन्न हुआ और अगला इस महीने के अंत में ब्रिटेन में होने वाला है।

डीआईटी ने कहा, ‘‘भारत और ब्रिटेन के अधिकारी अक्टूबर, 2022 के अंत तक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता को समाप्त करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में पूरी गर्मियों के दौरान गहनता से काम करना जारी रखेंगे।’’

इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के इस सप्ताह की शुरुआत में नयी दिल्ली में आयोजित उद्यमी सम्मेलन में कहा था कि भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए के लिए बातचीत तेज गति से आगे बढ़ रही है।

भाषा जतिन अजय

अजय