डिजिटल वित्तीय सेवाओं की तरफ मुड़ रहे हैं भारतीय उपभोक्ता: राजीव कुमार

डिजिटल वित्तीय सेवाओं की तरफ मुड़ रहे हैं भारतीय उपभोक्ता: राजीव कुमार

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं के नकदी से कार्ड, ई-वॉलेट, ऐप और यूपीआई की तरफ मुड़ने के साथ भारत में वित्तीय सेवाओं का तेजी से डिजिटलीकरण हो रहा है।

कुमार ने सोमवार को नीति आयोग और मास्टरकार्ड द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गयी रिपोर्ट – आपस में जुड़ा हुआ वाणिज्य: डिजिटल रूप से समावेशी भारत के लिए आगे की राह तैयार करना – जारी करते हुए कहा कि रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है जिनमें वित्तीय सेवाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए डिजिटल हस्तक्षेप की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘प्रौद्योगिकी वित्तीय सेवाओं तक बेहतर और ज्यादा आसान पहुंच देने के साथ परिवर्तनकारी रही है। उपभोक्ताओं के नकदी से कार्ड, ई-वॉलेट, ऐप और यूपीआई की तरफ मुड़ने के साथ भारत में वित्तीय सेवाओं का तेजी से डिजिटलीकरण हो रहा है।’

रिपोर्ट में यह सिफारिश भी की गयी है कि गैर बैकिंग वित्तीय कंपनियों और बैंकों के लिए समान प्रतिस्पर्धा के अवसर प्रदान कर भुगतान संबंधी ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर