इंडियन ओवरसीज बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये

इंडियन ओवरसीज बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 01:07 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हो गया।

गत वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में बैंक को 777 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी ब्याज आय बढ़कर 5,856 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,055 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सुधरकर 1.83 प्रतिशत हो गईं जो 2024 की इसी तिमाही में कुल ऋणों का 2.72 प्रतिशत थीं।

भाषा निहारिका

निहारिका