इंद्रप्रस्थ गैस लि. का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 400 करोड़ रुपये

इंद्रप्रस्थ गैस लि. का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 400 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 9, 2021 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 400.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईजीएल दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) का वितरण करती है। कंपनी ने बयान में कहा कि बिक्री में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 307.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी का कारोबार 40 प्रतिशत बढ़कर 2,005.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईजीएल ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी सीएनजी बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी जबकि पीएनजी की बिक्री में 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ। आईजीएल देश की सबसे बड़ी सीएनजी वितरण कंपनी है। कंपनी का शहर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 10 भौगोलिक क्षेत्रों के 27 जिलों में है।

भाषा अजय अजय प्रणव

प्रणव