इंद्रप्रस्थ गैस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 392 करोड़ रुपये पर

इंद्रप्रस्थ गैस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 392 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 26, 2024 / 05:37 PM IST,
    Updated On - January 26, 2024 / 05:37 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली देश की प्रमुख कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत उछलकर 392.07 करोड़ रुपये रहा। सीएनजी और घरों तथा उद्योगों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली रसोई गैस की अच्छी बिक्री से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 278.26 करोड़ रुपये था।

इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) चार राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के 11 भौगोलिक क्षेत्रों के 30 जिलों में गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क संचालित करती है।

कंपनी ने कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में कुल बिक्री मात्रा में चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। औसत दैनिक बिक्री बढ़कर 84.8 लाख घन मीटर प्रति दिन हो गयी जो एक साल पहले इसी महीने में 81.2 लाख घन मीटर प्रतिदिन थी।

आईजीएल की आय दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में घटकर 3,906.60 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही मे 4,072.93 करोड़ रुपये थी।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय