MP me ghat gye petrol diesel ke price
नई दिल्ली,iocl.com, Petrol Diesel Price Today: देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज (मंगलवार), 11 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच देश भर में पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। बता दें कि पिछले साल जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तो कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल चला गया था। तब से अब तक कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट आई लेकिन ब्रेंट क्रूड ऑयल अब एक बार फिर 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। जो मार्च में 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे था, वहीं, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-diesel price) में मई 2022 के बाद से कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Petrol Diesel Price Today: भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सभी राज्यों में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वाहन ईंधनों की कीमतें (Fuel Price) लगातार स्थिर हैं।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत प्रमुख शहरों में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं…
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
गुरुग्राम 97.18 90.05
जयपुर 108.48 93.72
भोपाल 108.65 93.90
पटना 107.24 94.02
लखनऊ 96.57 89.76
रांची 99.84 94.65
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है। IOCL के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है।
बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं। आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।
read more: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने किया राजनीतिक सन्यास का ऐलान!
read more: एशिया कप छोड़ने पर पाकिस्तान को हो सकता है 30 लाख डॉलर का नुकसान : सेठी