कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! इस कंपनी पर पड़ा वैश्विक मंदी का असर, लिया ये बड़ा फैसला

Infosys Share Price: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! This company was affected by the global recession, took this big decision

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

Infosys Share Price: इन्फोसिस ने अपने मार्जिन में कमी आने की वजह से कर्मचारियों के वेरिएबल पे में कमी करने का फैसला लिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट भी कम हो गया है और इसी वजह से कंपनी के शेयर प्राइस भी नीचे गिर गए हैं। कंपनी के शेयर प्राइस पिछले 5 दिनों में लगभग 25 रुपये तक गिर गए। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ईमेल कर कहा कि पिछली तिमाही में मुनाफे में कमी होने की वजह से कर्मचारियों को वेरिएबल पे नहीं दिया जाएगा। कंपनी के इस फैसले का असर वहां काम करने वाले 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ने वाला है।

आज इन राशि वालों के चमक सकते हैं भाग्य, बनेंगे रुके हुए काम, व्यापार में होगा विशेष लाभ, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे 

इस वजह से कंपनियों में बना दोहरा दबाव

Infosys Share Price: सॉफ्टवेयर कंपनियों में पहले ही विप्रो और टीसीएस ने मार्जिन में कमी की वजह से जून मिताही में अपने कर्मचारियों का वेरिएबल पे के भुगतान को कम कर चुकी है या टाल चुकी हैं। अब इसी कड़ी में इन्‍फोसिस भी आ गई है। कंपनी पर महंगाई का दोहरा दबाव बन रहा है। कर्मचारियों की बढ़ती सैलरी और नए लोगों को भर्ती करने की वजह से कंपनी को ज्‍यादा भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं वैश्विक बाजार में मंदी होने की वजह से सॉफ्टवेयर की मांग में भी कमी आई है। इससे कंपनी का मार्जिन भी कम होता जा रहा है।

हर तिमाही में घटा कंपनी का मार्जिन 

Infosys Share Price: इन्फोसिस का मार्जिन जून तिमाही में घटकर 20 फीसदी पर आ गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 23 फीसदी के करीब था। वहीं इस साल मार्च तिमाही में कंपनी का मार्जिन 21 फीसदी था। कंपनी में कर्मचारियों की संख्‍या 3 लाख 35 हजार के करीब है।

ब्राह्मण नहीं है कोई भी हिंदू देवता, SC/ST के हो सकते हैं भगवान शिव, JNU की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने कही ये बात 

वेरिएबल पे क्‍या होता है?

Infosys Share Price: वेरिएबल पे आपके और आपकी कंपनी की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। नाम से ही समझ आता है कि ये पेमेंट परफॉर्मेंस के आधार पर पे किया जाता है। एंप्‍लॉयीज को रुटीन वर्क से ज्‍यादा काम करने या अच्‍छा प्रदर्शन करने के आधार पर ये पेमेंट किया जाता है। आजकल कंपनियां परफॉर्मेंस कल्चर को अच्‍छा बनाने के लिए वेरिएबल पे का इस्तेमाल ज्‍यादा कर रही हैं।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें