इनगवर्न ने आरईएल चेयरमैन पर ईएसओपी में नियामकीय उल्लंघन का आरोप लगाया

इनगवर्न ने आरईएल चेयरमैन पर ईएसओपी में नियामकीय उल्लंघन का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 09:56 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) सलाहकार फर्म इनगवर्न रिसर्च ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (आरईएल) में खामी का मुद्दा उठाया है। इसमें अत्यधिक पारिश्रमिक के चलते कंपनी की चेयरमैन रश्मी सलूजा के ”निहित स्वार्थ” के साथ ही नियामकीय उल्लंघनों के आरोप लगाए गए हैं।

इनगवर्न ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सलूजा को पिछले 3-4 वर्षों में रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) और इसकी अनुषंगी कंपनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड (सीएआरई) में दिए गए विकल्पों का कुल मूल्यांकन 480 करोड़ रुपये से अधिक है। यह राशि आरईएल में दी गई क्षतिपूर्ति के अतिरिक्त है।

रिपोर्ट के मुताबिक इरडा (भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) की अस्वीकृति के बावजूद सलूजा को ईएसओपी के जरिये केयर के शेयर जारी किए गए थे और इसके लिए आरईएल के शेयरधारकों से कोई मंजूरी भी नहीं ली गई।

इसके अलावा आरईएल की वार्षिक रिपोर्ट में सलूजा की क्षतिपूर्ति के तहत केयर ईएसओपी का कोई खुलासा नहीं किया गया था।

इस बारे में पीटीआई-भाषा द्वारा आरईएल को भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं मिला था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय