आईनॉक्स विंड एनर्जी ने अपनी अनुषंगी कंपनी आईनॉक्स विंड में 800 करोड़ रुपये का किया निवेश

आईनॉक्स विंड एनर्जी ने अपनी अनुषंगी कंपनी आईनॉक्स विंड में 800 करोड़ रुपये का किया निवेश

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 01:07 PM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 01:07 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड (आईडब्ल्यूईएल) ने आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) में 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अनुषंगी कंपनी इस राशि का इस्तेमाल बकाया कर्ज के एक हिस्से को चुकाने के लिए करेगी।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड ने आईनॉक्स विंड लिमिटेड में 800 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया। इस धनराशि का इस्तेमाल आईडब्ल्यूएल के मौजूदा ऋण को चुकाने के लिए किया जाएगा। ’’

आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ‘‘ आईडब्ल्यूएल के प्रवर्तक द्वारा धन जुटाने का हालिया दौर और उसके बाद आईडब्ल्यूएल में पूंजी निवेश कंपनी के शुद्ध-ऋण मुक्त कंपनी बनने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका