नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) आइनॉक्स विंड को एवररिन्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 51 मेगावाट उपकरण आपूर्ति का ठेका मिला है।
कंपनी बयान के अनुसार, आइनॉक्स विंड इसके लिए बहु-वर्षीय परिचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी। यह ठेका आइनॉक्स विंड के नवीनतम तीन मेगावाट पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) से उपकरण आपूर्ति से जुड़ा है।
आइनॉक्स विंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ‘‘ हम एवररिन्यू से 51 मेगावाट का ठेका पाकर खुश हैं। एवररिन्यू एक बड़ा ग्राहक है जिसके साथ हम भविष्य में पारस्परिक रूप से लाभदायक साझेदारी करने का लक्ष्य रखते हैं।’’
कंपनी ने हालांकि ठेके से जुड़ी वित्तीय जानकारी साझा नहीं की।
यह परियोजना तमिलनाडु में क्रियान्वित की जाएगी।
एवररिन्यू एनर्जी प्राइवेट के सीईओ आर. वेंकटेश ने कहा, ‘‘ एवररिन्यू में हम अपने टिकाऊ अक्षय ऊर्जा समाधानों के जरिये अपने ग्राहकों की लगातार बढ़ती बिजली मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
भाषा निहारिका
निहारिका