शेयर बाजार में चार दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.55 लाख करोड़ रुपये घटी

शेयर बाजार में चार दिन की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 5.55 लाख करोड़ रुपये घटी

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के चलते 5.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकासन हुआ है।

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और रिलांयस इंडस्ट्रीज तथा बैंक शेयरों में बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत लुढ़क कर 49,801.62 अंक पर बंद हुआ।

पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,477.89 अंक यानी 2.88 प्रतिशत नीचे आया है।

इस चार दिन की गिरावट के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,55,400.52 करोड़ रुपये घटकर 2,03,71,252.94 करोड़ पर आ गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में ओएनजीसी को सर्वाधिक करीब 4.95 प्रतिशत का नुकसान हुआ। एनटीपीसी, सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और डा. रेड्डीज भी गिरावट में रहे।

सेंसेक्स के केवल चार शेयर आईटीसी, इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी….लाभ में रहे।

बीएसई में 2,188 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गयी जबकि 795 बढ़त में रहे। कुल 142 कंपनियों के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं हुए।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर