शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़़ी

शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़़ी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) शेयर बाजारों में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को आए उछाल से निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 646.40 अंक यानी 1.69 प्रतिशत बढ़कर 38,840.32 अंक पर बंद हुआ।

इसके चलते बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,20,928.11 करोड़ रुपये बढ़कर 1,55,21,743.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में बृहस्पतिवार को 1,789 के शेयरों के मूल्य में बढ़त, 922 के शेयरों में गिरावट देखी गयी। जबकि 165 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।

जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर सूचकांकों में आज मजबूती रही। यह मजबूती रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मूल्य में बढ़त की बदौलत आई है। निफ्टी में आई बढ़त में आधे से अधिक वृद्धि में रिलायंस का योगदान रहा है। बाजार के सकारात्मक रुख में वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों की भी भूमिका रही है।’’

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान अब तक के सर्वोच्च स्तर 2344- 2345 रुपये तक पहुंच गया था। ऐसी रिपोर्ट थी कि रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी बेचने को लेकर रिलायंस और अमेजन के बीच बातचीत चल रही है। अंत में कंपनी का शेयर पिछले दिन के मुकाबले 7.10 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर