बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की पूंजी 3.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की पूंजी 3.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) शेयर बाजार में शुक्रवार को आई जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 3,52,020.53 करोड़ रुपये बढ़ गई। इससे पहले, पिछले छह सत्रों से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही थी।

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 835.06 यानी 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,388.66 अंक पर बंद हुआ।

चौतरफा लिवाली से आयी तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,52,020.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,52,28,237.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पहले, बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 1,114.82 अंक यानी 2.96 प्रतिशत लुढ़ककर 36,553.60 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे। बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, टीसीएस, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई 6.64 तक मजबूती में रहे।

बीएसई में कुल 1,988 कंपनियों में तेजी रही और 660 नीचे आयी। वहीं 170 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर