शेयर बाजार में लगातार पांच दिन की गिरावट में निवेशकों को हुआ 16.97 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

शेयर बाजार में लगातार पांच दिन की गिरावट में निवेशकों को हुआ 16.97 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 06:41 PM IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 16.97 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और अमेरिका के नये सिरे से शुल्क लगाने को लेकर व्यापार युद्ध की आशंका से बाजार नीचे आया।

बीएसई सेंसेक्स में पिछले पांच दिन में 2,290.21 अंक यानी 2.91 प्रतिशत की गिरावट आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 1,018.20 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर 76,293.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,281.21 अंक तक लुढ़क गया था।

शेयर बाजार में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 16,97,903.48 करोड़ रुपये लुढ़क कर 4,08,52,922.63 करोड़ रुपये पर आ गया।

अकेले मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 9,29,651.16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

भाषा रमण अजय

अजय