तीन दिनों में निवेशकों की पूंजी 11.21 लाख करोड़ रुपये घटी

तीन दिनों में निवेशकों की पूंजी 11.21 लाख करोड़ रुपये घटी

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) सतत बिकवाली के दबाव के चलते बाजार निवेशकों की संपत्ति तीन कारोबारी सत्रों में 11.21 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है। इस अवधि में बीएसई सेंसेक्स में कुल 1,826 अंक की गिरावट आई है।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,826.26 अंक यानी 2.23 प्रतिशत गिर गया है। शुक्रवार को यह सूचकांक 270.92 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 79,809.65 पर बंद हुआ।

गिरावट के इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 11,21,459.36 करोड़ रुपये घटकर 4,43,65,504.09 करोड़ रुपये (5.05 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.41 प्रतिशत की गिरावट पर रहा जबकि स्मालकैप सूचकांक में 0.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण