Isabella Barrett is earning Rs 12 crore/annum at the age of 15
15 year old girl become billionaire: आजकल लोग जहां तमाम डिग्री हासिल करने के बाद भी नौकरी तलाश की तलाश में कोशिशों में लगे हुए हैं, वहीं एक ऐसी बच्ची है जो महज 6 साल की उम्र में लखपति बन चुकी थी और 15 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उसकी कमाई कम से कम 12 करोड़ रुपये/सालाना हो चुकी है। जानकर हैरानी होगी कि आखिर लड़की ऐसा क्या करती है, जो उस पर पैसों की बारिश होती है।
पीरियड ब्लड का उपयोग कर ऐसे अजीबोगरीब काम करती है ये महिला, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
साल 2006 में जन्मी इसाबेला बैरेट जब 6 साल की थीं तभी से ही सपनों की दुनिया में जी रही हैं। वो एक करोड़पति थी और 9 साल की होते-होते किसी राजकुमारी की तरह उनके हर शौक पूरे हो जाते थे। अपनी खूबसूरती के लिए कम उम्र से ही उसमे कई ब्यूटी कंटेस्ट जीत लिए थे और अब जब वो 15 साल की हो चुकी तो वो करोड़ों के बिजनेस की मालिकन बन चुकी है और अब वो फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं।
इसाबेला ने ‘न्यूयॉर्क फैशन वीक’ में मॉडलिंग के वक्त ही अपने ब्रांड ‘हाउस ऑफ बरेटी’ के लॉन्चिंग की जानकारी दी थी। इस उम्र तक उन्हें अलग-अलग फैशन प्रतियोगिताओं में 55 ताज मिल चुके हैं और 85 टाइटल्स भी उनके नाम हैं। वो पहले शानदार ज़िंदगी के साथ टीचिंग करना चाहती थीं, लेकिन अब वो एक कामयाब इंटरप्रेन्योर बन चुकी हैं। वो न सिर्फ मॉडलिंग करती हैं बल्कि ब्रांड्स का प्रमोशन और कुछ प्रोग्राम्स में भी नज़र आ चुकी हैं।
पति की मौत का ऐसा सेलिब्रेशन करती दिखी पत्नी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट, यूजर्स देख रह गए दंग
इसाबेला के सोशल मीडिया पर 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके पास कपड़ों से लेकर गहने और मेकअप तक उनके कई ब्रांड्स हैं। इसाबेला कहती हैं कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी होती है कि लोग मोटीवेट होने के लिए उनकी ओर देखते हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। हालांकि कि इसाबेल की मां सुसैन के कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई और खेलने में मन लगाते हैं, तब वो उसका मेकअप करके ब्यूटी पेजेंट्स में भेजा करती थीं।