आईटीसी को दूसरी तिमाही में 4,670 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, आय 25.35 प्रतिशत बढ़ी

आईटीसी को दूसरी तिमाही में 4,670 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, आय 25.35 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 08:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 24.08 प्रतिशत बढ़कर 4,670.32 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसने 3,763.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इसके अलावा कंपनी की परिचालन आय 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 25.35 प्रतिशत बढ़कर 18,608 करोड़ रुपये हो गई। यह 2021-22 की दूसरी तिमाही में 14,844.38 करोड़ रुपये थी।

आईटीसी का कुल खर्च आलोच्य तिमाही के दौरान 12,823.87 करोड़ रुपये रहा।

बीएसई में कंपनी का शेयर बृहस्पतिवार को 0.77 प्रतिशत चढ़कर 349.70 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा जतिन

रमण

रमण